Breaking News

हिंदुस्तान के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने कोच को दिया निकाल

पूर्व दुनिया चैंपियन  हिंदुस्तान के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने कोच शेको बेनतिनिडिस को निकाल दिया है. टोक्यो ओलंपिक से चंद माह पहले लिए गए इस निर्णय से हर कोई सकते में है. सभी के जेहन में यही सवाल है कि आखिर लंबे समय से साथ रहे बजरंग पूनिया और बेनतिनिडिस के बीच ऐसा क्या हुआ जो नौबत कार्य छोड़ने तक की आ गई.

जार्जिया के बेनतिनिडिस ने ही अपनी कोचिंग में बजरंग को संसार के नंबर एक पहलवान बनाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बजरंग  कोच शेको के बीच नूर सुल्तान में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान ही दूरियां आ गई थी, टूर्नामेंट में कांसे से संतोष करने वाले बजरंग सेमीफाइनल में कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव से टाई ब्रेकर के आधार पर पराजय गए थे. बजरंग के कोच शेको बेनतिनिडिस ने जजों के नियाजबेकोव को 4 अंक दिए जाने के निर्णय को चुनौती दी थी, लेकिन जजों ने इस चुनौती को खारिज कर दिया था इसके चलते नियाजबेकोव को 1 अंक मिला.

भारतीय कुश्ती महासंघ का मानना था कि शेको बेनतिनिडिस के जजों के निर्णय को चुनौती देने की वजह से बजरंग को सेमीफाइनल में पराजय मिली, उनके हिंदुस्तान लौटने के बाद इस बारे में सवाल जवाब भी किए गए थे. बेनतिनिडिस को आगाह किया गया था कि कुश्ती महासंघ की बुराइयां बंद करें.

इसके अतिरिक्त भी बेनतिनिडिस को हटाने के कई कारण थे. जैसे सार्वजनिक जगहों पर बजरंग  कुश्ती महासंघ का शर्मिंदा करना  भारतीय कोचों के साथ बुरा बर्ताव शामिल है. नूर सुल्तान में एक्रिडिटेशन कार्ड को लेकर वे यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अधिकारियों से भिड़ गए थे, इसके अतिरिक्त वे बजरंग को उनके दोस्तों और प्रेमिका संगीता फोगाट से भी दूर रखने की प्रयास कर रहे थे. अब पूनिया अपने लिए नया कोच ढूंढने में भी लग गए हैं. क्यूबा के यांद्रो मिगुएल क्विंटाना  पिछले कुछ दिनों से बजरंग का कोच बनने के लिए ऑडिशन दे रहे हैं.

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...