Breaking News

“फिट इंडिया अभियान” के अंतर्गत विशाल इनामी दंगल का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के “फिट इंडिया अभियान” के अंतर्गत 15 दिसंबर रविवार को विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया गया। आयोजन महासचिव संजय अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य दिल्ली प्रदेश भाजपा सेवक मोतीनगर विधानसभा संस्थापक चेष्टा ने बताया विशाल इनामी दंगल में दिल्ली एनसीआर के विभिन व्यायाम शालाओं के हर वेट केटेगरी में पहलवानों नें भाग लिया।

उन्होंने बताया कि विशाल इनामी दंगल कृष्णा पार्क, टिम्बर मार्किट कीर्तिनगर, नई दिल्ली के एक कोशिश एवं पवनपुत्र व्यायामशाला, चूना भट्टी में रविवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और देर शाम 8 बजे तक चला।

श्री अग्रवाल ने कहा कि इस विशाल दंगल में बड़ी संख्या में पहलवान हिस्सा लिये। विजेता पहलवानों को पुस्कृत किया गया। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा हमेशा से खेलों और खिलाड़ियों के हितों की रक्षा करती रही है। कुश्ती हमारा पुराना खेल है, इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हम युवा पहलवानों को बराबर मौका दिया जाए। इसी अभियान के तहत हम विशाल दंगल की मेजबाजी की।

About Samar Saleel

Check Also

TMU में इंडिया फाउंडेशन की ओर से मैपिंग यूथ ऐस्परेशन पर वर्कशॉप, रिसर्चर्स ने टीएमयू स्टुडेंट्स की समझी मैपिंग

मुरादाबाद। केन्द्र सरकार (Central Government) युवाओं के विज़न (Vision of Youth) को जानने के प्रति ...