Breaking News

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी नहीं आएगी नजर

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट में बहुत कुछ बदल जाएगा. 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस वर्ल्ड कप में आखिरी बार टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी एकसाथ दिखेगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें दिसंबर में भारत के प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीका दौरे को देखते हुए उनके कार्यकाल में एक महीने का विस्तार देना चाहता था, लेकिन शास्त्री ने अपना अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.

शास्त्री के जाने से और कोहली का कप्तानी से हटने के बाद वर्ल्ड क्रिकेट की ये मशहूर जोड़ी भी टूट जाएगी. ये दोनों दिग्गज पिछले 4 साल से एकसाथ काम कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर 2014 में जुड़े थे.

कोहली और शास्त्री की ये जोड़ी पिछले 4 साल में कामयाबी और नाकामी दोनों देखी है. इस दौरान टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची.

लेकिन उनके पास टी20 वर्ल्ड कप के रूप में आखिरी मौका है, जहां दोनों की कोशिश होगी कि टीम इंडिया चैम्पियन बने और जीत के साथ उनकी विदाई हो.

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट पर मंडराया बड़ा संकट, सीरीज शुरू होने से पहले ही ये अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द ही टी20 सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है। ...