Breaking News

अमेरिका के ग्रोसरी स्टोर में भारतीय की गोली मारकर हत्या, शव लाने के लिए इकट्ठा हो रहा है चंदा

अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित एक दुकान में भारतीय नागरिक की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक हत्यारे घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। इस घटना में स्टोर से अंदर मौजूद दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, लॉस एंजेलिस में रविवार देर शाम एक स्टोर में चोरी के इरादे से घुसे कुछ बदमाशों ने भारतीय नागरिक मनिंदर सिंह साही की गोली मारकर हत्या कर दी। साही हरियाणा के करनाल का रहने वाला था और अमेरिका आए छह माह भी नहीं हुए थे। मनिंदर सिंह कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस काउंटी के विट्टेयर सिटी स्थित 7-इलेवन ग्रॉसरी स्टोर में वह काम करता था।

अमेरिका में उसके रिश्तेदारों ने बताया कि वह घर में एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था और पत्नी तथा बच्चों के लिए घर पर पैसे भेजता था। विट्टेयर पुलिस विभाग के मुताबिक, घटना शनिवार को सुबह पांच बज कर करीब 43 मिनट पर हुई। शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संदिग्ध चोरी के इरादे से हथियारों के साथ दुकान में दाखिल हुए थे।

पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर जारी करते हुए कहा, बिना किसी कारण के संदिग्ध ने पिस्तौल से गोली चलाई, जिसमें क्लर्क की मौत हो गई। पुलिस ने बताया, संदिग्ध हत्या को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से भाग गए। बताया जाता है कि जिस समय ये घटना हुई उस वक्त स्टोर के अंदर दो ग्राहक मौजूद थे, जो घायल बताए जा रहे हैं।

साही के भाई ने पैसा इकट्ठा करने के लिए ‘गो-फंड पेज’ बनाया है ताकि मृतक के शव को स्वदेश भेजा जा सके। उसके भाई ने गो-फंड मी पेज में रविवार को लिखा, उसके परिवार में माता-पिता, पत्नी तथा पांच और नौ साल के दो छोटे बच्चे हैं। मैं उनका शव स्वदेश भेजने के लिए मदद मांग रहा हूं ताकि उनकी पत्नी और बच्चे अंतिम बार उन्हें देख सकें।

About Aditya Jaiswal

Check Also

पहली कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाले वैज्ञानिक पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, चीन की संसद से किए गए बर्खास्त

चीन के जिस वैज्ञानिक ने कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 में COVID-19 वैक्सीन को ...