Entertainment Desk। बॉलीवुड सितारे (Bollywood Stars) सिर्फ़ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि रैम्प (Ramp) पर भी धूम मचा सकते हैं। हालांकि इस बात पर बहस जारी है कि क्या फैशन शोज़ (Fashion Shows) में प्रोफेशनल मॉडल्स (Professional Models) के बजाय सेलेब्रिटीज़ (Celebrities) को रैम्प पर चलना चाहिए, लेकिन कुछ सितारों की चौंकाने वाली फीस जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
हाल ही में गौतम ठक्कर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किए गए शो ‘द राइट एंगल की सोनल कालरा’ के एक एपिसोड में इस ग्लैमर की दुनिया के पीछे के बिज़नेस पर रोशनी डाली गई। इस दौरान कुछ बॉलीवुड सितारों द्वारा रैम्प वॉक करने के लिए ली जाने वाली भारी-भरकम फीस का खुलासा हुआ।
टॉप-टियर एक्टर्स जैसे आलिया भट्ट, विक्की कौशल और शाहिद कपूर रैम्प पर शोस्टॉपर बनकर चलने के लिए करीब ₹70 लाख तक की फीस लेते हैं। वहीं, अपने कूल अंदाज़ के लिए मशहूर आदित्य रॉय कपूर की फीस ₹20–25 लाख के बीच बताई जाती है।
इतनी बड़ी रकमों के साथ, ये कोई हैरानी की बात नहीं कि लग्ज़री फैशन ब्रांड्स इन फिल्मी सितारों को रैम्प वॉक के लिए बुलाने को बेताब रहते हैं। न सिर्फ़ उनके स्टाइल के लिए, बल्कि उस तात्कालिक चर्चा के लिए जो वे साथ लाते हैं। फिर चाहे बात हो हाई फैशन की या किसी सोशल कॉज़ की, जब बॉलीवुड रैम्प पर उतरता है, तो वो भी एक प्रीमियम कीमत पर।