Breaking News

मेटा की एक बार फिर बढ़ी मुसीबत, भारत प्रमुख अजीत मोहन ने दिया पद से इस्तीफा

मेटा यानी फेसबुक की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं.मेटा के यूजर्स की संख्या में लगातार गिरावट आयी है. सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने कहा कि भारत में उसके प्रमुख अजीत मोहन ने पद से इस्तीफा दे दिया है.

एक बयान में कहा गया, ‘‘अजीत ने कंपनी के बाहर एक अन्य अवसर के लिए मेटा में अपनी भूमिका को छोड़ने का फैसला किया है.’ उपाध्यक्ष निकोला मेंडेलसन ने बयान में कहा, ‘‘उन्होंने पिछले चार वर्षों में भारत में हमारे संचालन को आकार देने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ताकि करोड़ों भारतीय व्यवसायों, भागीदारों और लोगों की सेवा की जा सके.’ सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने गुरुवार को कहा कि भारत में कंपनी के प्रमुख अजीत मोहन ने पद से इस्तीफा दे दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि अजीत मोहन स्नैप इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. बता दें, यह मेटा (फेसबुक) की प्रतिद्वंदी कंपनी है, और तेजी से इसके यूजर्स की संख्या बढ़ रही है.अजित मोहन जनवरी, 2019 में हॉटस्टार से मेटा में शामिल हुए थे, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...