Breaking News

‘मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई-बेरोजगारी बढ़ रही’, कांग्रेस का केंद्र पर हमला

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार को घेरा। पार्टी नेता जयराम रमेश ने बताया कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण लगातार बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई ने निम्न और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए जीवन को को बहुत कठिन कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश को अब ऐसे बजट की जरूरत है जो बढ़ती महंगाई से राहत दे। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में महंगाई ने आम लोगों की जेबें खाली कर दी।

‘मैंने खुद को माफ नहीं किया था’, राष्ट्रपति के तौर पर पहले इंटरव्यू में ट्रंप का बाइडन पर तंज

'मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई-बेरोजगारी बढ़ रही', कांग्रेस का केंद्र पर हमला

जयराम रमेश ने केंद्र सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “मोडानी सरकार ने पिछले दस सालों में केवल अपने अमीर मित्रों का ध्यान रखा है। सरकार की गलत नीतियों के कारण लगातार बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई ने निम्न और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए जीवन बेहद मुश्किल बना दिया है। दूध, आटा, दाल, पेट्रोल, डीजल और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। ईएमआई और रोजमर्रा की जरूरतों का बोझ हर घर पर बढ़ता जा रहा है। देश को अब महंगाई से राहत देने वाला बजट चाहिए। क्या सरकार जनता की तकलीफें सुनकर कोई ठोस कदम उठाएगी?”

कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया था कि क्वार्टर 2 जीडीपी वृद्धि संख्या कोई झटका नहीं है, बल्कि अर्थव्यवस्था में एक स्पष्ट मंदी है और महामारी के बाद का उछाल विकास को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त नहीं है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर उनकी आर्थिक नीतियों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वास्तविक विकास तब होगा, जब हर कोई प्रगति करेगा। व्यापार के लिए उचित माहौल होता है, निष्पक्ष कर प्रणाली होती है और श्रमिकों की आय बढ़ती है।

राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र पर किया हमला

राहुल गांधी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मोदी सरकार पर हमला कहते हुए पोस्ट किया। उन्होंने कहा, “मोदी जी के विकसित भारत की सच्चाई: मेहनत आपकी, मुनाफा किसका? आप सभी के खून पसीने से देश की अर्थव्यवस्था का पहिया घूम रहा है, लेकिन क्या आपको इसमें उचित हिस्सा मिल रहा है? जरा सोचिए। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी 60 साल के सबसे निचले स्तर तक चली गई। इस वजह से लोगों को रोजगार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।”

About News Desk (P)

Check Also

इस वजह से एक टांग पर कूदते हुए स्टेज पर पहुंचीं रश्मिका, फिर भी विक्की की खूब सराहना की

तेलुगु फिल्मों में अपना चार्म दिखाने के बाद अब रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में भी छा ...