नई दिल्ली: एक ओर देश में ईवीएम से चुनाव कराने का विरोध किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पड़ोसी देश भारत की ईवीएम को बेहतर बताया जा रहा है। भूटान के मुख्य चुनाव आयुक्त दाशो सोनम टोपगे का कहना है कि भारत की ईवीएम के इस्तेमाल से उनके देश में चुनाव प्रक्रिया बेहतर हुई है।
दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा आयोजित चुनाव प्रबंधन निकायों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ईवीएम ने भूटान के लोगों का विश्वास जीत लिया है। उन्होंने ईवीएम उपलब्ध कराने के लिए भारत का धन्यवाद किया। भूटान के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि भूटान में बायोमेट्रिक एकीकृत राष्ट्रीय आईडी प्रक्रिया है। इसके जरिये ही मतदाता का सत्यापन किया जाता है। भूटान भविष्य के चुनावों में ऑनलाइन मतदान की संभावना तलाश रहा है।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि भूटान के अलावा नेपाल और नामीबिया में भी सीमित संख्या में भारतीय ईवीएम का इस्तेमाल किया जाता है। बीईएल और ईसीआईएल चुनाव आयोग के लिए ईवीएम का बनाते हैं।
शेरिंग तोबगे ने जीता था चुनाव
भूटान में पिछले साल जनवरी में आम चुनाव हुए थे। भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे की पार्टी ने संसद में करीब दो-तिहाई सीटों के साथ आम चुनाव जीता था। तोबगे की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 2024 के नेशनल असेंबली के आम चुनावों में तीस सीटों के साथ जीत हासिल की। जबकि, भूटान ट्रेंड्रेल पार्टी (बीटीपी) ने बाकी सत्रह सीटों पर जीत दर्ज की। पीडीपी को कुल वोटों का 42.53 फीसदी और बीटीपी को 19.59 फीसदी वोट मिले।
भूटान के प्रतिनिधिमंडल ने किया था चुनाव आयोग का दौरा
भूटान के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले साल चुनाव आयोग का दौरा किया था। इस दौरान भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को भारत की चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी थी।
भारत में ईवीएम पर उठते हैं सवाल
एक ओर भूटान जहां ईवीएम से चुनाव को बेहतर बता रहा तो दूसरी ओर भारत में ईवीएम को लेकर सवाल उठते रहते हैं। विपक्ष लगातार ईवीएम से वोटों में हेरफेर और अन्य गड़बड़ियों के आरोप लगाता रहा है। विपक्ष बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करता है। हालांकि चुनाव आयोग विपक्ष के आरोपों को नकारता रहा है।