पडरौना, कुशीनगर ( मुन्ना राय)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुदही (CHC Dudhai) पर बुधवार को कुष्ठ रोगियों (Leprosy Patients) को दिव्यांगता से बचाव (Prevent Disability) के लिए शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों को अंग वस्त्र (Clothes) भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला कुष्ठ परामर्शदाता डाॅ विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि यदि किसी को कुष्ठ रोग के लक्षण दिखे तो तत्काल जांच कराकर इलाज शुरू कर दें। समय से इलाज शुरू कर देने से कुष्ठ रोगी दिव्यांगता से बच सकते है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग एक दीर्घ कालिक संक्रामक रोग है। इसमें त्वचा पर हल्के रंग के धब्बे दिखाई देते हैं। रोग की शुरुआत बहुत ही धीमी गति से होती है। कुष्ठ रोग बैक्टीरिया (माइक्रोबैक्टिरियम लेप्रे) के कारण होता है।
स्वास्थ्य केन्द्र पर कुष्ठ रोगियों संग होली मिलन कार्यक्रम आयोजित कर कुल 25 कुष्ठ रोगियों को अंग वस्त्र ( गमछा) भी दिया गया। गर्मी का मौसम आ गया है। यह गमछा लोगों को धूप से बचाव में काम आएगा। अंग वस्त्र की व्यवस्था रमेश प्रसाद त्रिपाठी (NMS) के सौजन्य से किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ संदीप गुप्ता,विद्यासागर कुशवाहा (NMS) संतोष कुशवाहा NMA), प्रदीप गुप्ता (Physiotherapist), हरमुन प्रसाद (PMW ) सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।