लखनऊ। डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के संबद्ध संस्थानों में काम कर रहे लोगों के नवाचार (Innovation) को आगे बढ़ाने में सरकार सहयोग करेगी। अच्छे नवाचार को फंड देने के साथ ही विषेशज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा। यह आश्वासन मुख्यमंत्री के सलाहकार पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी (Former IAS Avnish Awasthi) ने विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब, एआईसीटीई और मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन इनोवेशन सेल के सहयोग नवाचार और उद्यमिता पर 25 मार्च से चल रहे पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (Faculty Development Program) के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दिया।
अवनीश अवस्थी ने एफडीपी में भाग ले रहे फैकल्टी से उनके संस्थान किये जा रहे नवाचार की जानकारी ली। कहा कि अच्छे नवाचार को मुख्यमंत्री से अवगत कराते हुए आगे बढ़ाने में सहयोग किया जाएगा। नवाचार और उद्यमिता पर एफडीपी काफी महत्वपूर्ण है। इससे शिक्षकों को बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल और फार्मा के क्षेत्र में नवाचार की काफी संभावनाएं है। जल्द ही सरकार इन दोनों क्षेत्रों में बड़े कार्य करने जा रही है। जल्द ही मेडिकल डिवाइस पार्क शुरू होगा तो फार्मा पार्क बनाने पर बैठक होने वाली है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय ने अवनीश अवस्थी को एफडीपी और विश्वविद्यालय में चल रही अन्य योजनाओं से अवगत कराया। डीन इनोवेशन प्रो बीएन मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पांच दिवसीय इस एफडीपी से शिक्षकों को काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि नवाचार और उद्यमिता को लेकर आगे बहुत करना बाकी है।
पांच दिवसीय एफडीपी में अलग-अलग सत्रों के दौरान सफल उद्यमियों और इनवेस्टर्स ने मार्गदर्शन दिया। नवाचार और उद्यमिता के लिए मिलने वाली कई तरह की ग्रांट्स, पाॅलिसी और इन्क्युबेशन सहयोग, शोध और पेटेंट, मास्टर बिजनेस माॅडल, फंडिंग नीति और नेतृत्व क्षमता का विकास और उद्यमी मानसिकता बनाने पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी। एसो डीन डाॅ अनुज कुमार शर्मा ने धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन इनोवेशन हब की मैनेजर वंदना शर्मा ने किया।
इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने विषय स्थापना के साथ ही इनोवेशन हब की ओर से किये जा रहे कार्याें के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अतिथियों ने एफडीपी में प्रतिभाग कर रहे फैकल्टी को प्रमाणपत्र भी दिया। कार्यक्रम में डाॅ सिद्धार्थ यादव, डाॅ वर्षा शुक्ला, अनुराग त्रिपाठी, अनुराग चैबे सहित अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे।