मेक्सिको के ग्वादलहारा Guadalajara में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर विस्फोट कर एक आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना अबतक नहीं मिली है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक हमला शुक्रवार देर रात हुआ,जिससे दीवार में 40 सेंटीमीटर का एक गड्ढा हो गया। संघीय अधिकारियों को घटना की जांच सौंप दी गई है,जो तय समय में मामले जांच पूरी करेंगे।
Guadalajara में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व
ध्यान देने वाली बात यह है कि हमले तो तब अंजाम दिया गया जब अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रम्प यहां कुछ घंटे बाद ही मेक्सिको के नए राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने वाले थे। उप राष्ट्रपति माइक पेंस और इवांका ट्रम्प उच्च स्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने शनिवार की सुबह ही ग्वादलहारा पहुंचे थे।(एजेंसी)
Unnao case : आरोपी तीनों पुलिसकर्मियों पर चलेगा मुकदमा