Breaking News

आईपीएल 2022: लखनऊ की टीम ने की एक और बड़ी घोषणा, विजय दहिया को मिली ये अहम जिम्मेदारी

आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले सभी टीमों ने अपनी रणनीति बनाने पर काम शुरू कर दिया है. आईपीएल में पहली बार जुड़ी लखनऊ की टीम लगातार बड़ी डील साइन कर रही है और इसी कड़ी में अब विजय दहिया को अहम जिम्मेदारी दी गई है.

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से पहले बुधवार को लखनऊ फ्रेंचाइजी का सहायक कोच नियुक्त किया गया.

भारत की तरफ से दो टेस्ट और 19 वनडे खेलने वाले दहिया ने यहां जारी बयान में कहा, ‘लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम करने का मौका से मिलने से मैं खुश और आभारी हूं.’

लखनऊ टीम को संजीव गोयनका के RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था, टीम ने अभी तक कई अहम पदों पर दिग्गजों की तैनाती की है. जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लॉवर को लखनऊ ने मुख्य कोच बनाया है, जबकि गौतम गंभीर को मेंटर बनाया गया है.केएल राहुल पंजाब की टीम छोड़ चुके हैं, माना जा रहा है कि वह लखनऊ के कप्तान बन सकते हैं.

 

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...