आईपीएल 2023 के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स पर 4 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भले ही राजस्थान रॉयल्स रन रेट के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पछाड़ ना पाई हो, मगर प्लेऑफ के दरवाजे उनके लिए अभी भी बंद नहीं हुए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के आखिरी मुकाबले के बाद यह समीकरण निकल कर सामने आया है कि अगर संजू सैमसन की टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो सबसे पहले उन्हें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार की दुआ करनी होगी। मुंबई का आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद से तो आरसीबी का गुजरात टाइटंस से है।
अगर एमआई और आरसीबी दोनों ही टीमें अपना-अपना आखिरी मैच हारती है तो वह 14-14 प्वाइंट्स के साथ सीजन का अंत करेगी। ऐसे में नेट रन रेट के हिसाब से किसी एक टीम का प्लेऑफ के लिए चयन होगा। बता दें, राजस्थान रॉयल्स के पास भी 14 ही अंक है।
पंजाब पर जीत के बाद आरआर का नेट रन रेट 0.148 का है जबकि आरसीबी का 0.180 का है। राजस्थान अब बैंगलोर से 0.032 के नेट रन रेट से पीछे चल रही हैं। ऐसे में राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस अभी भी है।