Breaking News

सिंचाई कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में दिया धरना

वाराणसी। उत्तर प्रदेश इरीगेशन डिपार्टमेंट मिनिष्ट्रियल एसोसिएशन के आह्वाहन पर मंगलवार को मुख्य अभियंता सोना व नलकूप वाराणसी के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देते हुए माननीय जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को मुख्य अभियंता के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।

सिंचाई कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में दिया धरना

धरने की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद गाजीपुर ,सोनभद्र, जौनपुर, मिर्जापुर ,भदोही, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित होकर सभी वक्ताओं ने विभागाध्यक्ष से मांग की यदि विगत कई वर्षों से प्रोन्नत लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों की पदस्थापना न किया जाना, नियम विरुद्ध तरीके से 3 वर्षों से कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के स्थानांतरण का विकल्प मांगा जाना सहित आठ बिंदुओं पर यदि शीघ्र निर्णय नहीं लिए जाते हैं तो संघ दिनांक 26 मई को जिला मुख्यालय पर धरना देगा l

धरने में प्रमुख रुप से शशिकान्त श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, राकेश कुमार सिंह प्रांतीय संयुक्त मंत्री , अजय कुमार श्रीवास्तव जनपद अध्यक्ष वाराणसी, सुरेंद्र यादव जनपद अध्यक्ष, संतोष तिवारी जनपद सचिव गाजीपुर ,अरविंद यादव अध्यक्ष जौनपुर, राम प्यारे जनपद अध्यक्ष मिर्जापुर, श्रीधर श्रीवास्तव जनपद अध्यक्ष मऊ, सुनील यादव जनपद अध्यक्ष आजमगढ़, अजय कुमार अतिरिक्त महामंत्री, कमलेश यादव मंडल अध्यक्ष, अखिलेश कुमार सिंह मंडल मंत्री, अखिलेश उपाध्याय , संतोष कुमार नागर , आशुतोष कुमार केसरी ,राकेश कुमार ,राकेश प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार पाठक,कैलाश यादव ,प्रभात कुमार ,चंदन यादव ,कमलेश सिंह श्याम ,आशुतोष कुमार श्रीवास्तव , प्रमोद कुमार सिंह , ऋषि सिंह, नारायण दुबे, राम ब्रिज प्रसाद आदि उपस्थित रहे। धरने की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह तथा संचालन नीरज कुमार सिंह जनपद सचिव द्वारा किया गया l

रिपोर्ट – जमील अख्तर 

About reporter

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...