Breaking News

क्या उत्तराखंड की राजनीति में आने वाला हैं नया मोड़, एक बार फिर दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में 27 एवं 28 अक्टूबर 2022 को  सूरजकुंड फरीदाबाद में प्रस्तावित गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर के संबंध में तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। मंगलवार को उन्होंने सचिवालय में गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की।

केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में प्रस्तावित उक्त चिंतन शिविर में उत्तराखंड की ओर से  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग करेंगे। प्रस्तावित शिविर में राज्यो द्वारा केंद्र के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यह चिंतन शिविर आयोजित होगा।

प्रस्तावित शिविर में राज्यों के गृह मंत्री केंद्र के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी तथा गृह विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी तथा गृह विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

About News Room lko

Check Also

संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

देहरादून:  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...