Breaking News

इस्कॉन की टोली ने दिया जगन्नाथ यात्रा का आमंत्रण: 29 जून को कानपुर से निकलेगी भव्य रथ यात्रा

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आमंत्रण देने के लिए इस्कॉन मंदिर की टोली नगर भ्रमण पर निकली। टोली ने ढोल-मंजीरे और “जय जगन्नाथ” के भजनों के साथ झूमते हुए लोगों को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मंदिर अध्यक्ष प्रेम हरिनाम प्रभु जी ने इसे भगवान का विशेष बुलावा बताया।

शारदा नदी का जलस्तर 218.10 मीटर पर पहुंचा, फिलहाल खतरे के निशान से नीचे

कानपुर समेत पांच शहरों से निकलेगी यात्रा
इस्कॉन मंदिर के पुजारी प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि रथ यात्रा 27 जून को लखनऊ से, 29 जून को कानपुर से, 30 जून को उरई से, 1 जुलाई को अकबरपुर से और 3 जुलाई को लखीमपुर से निकाली जाएगी।

कानपुर में ये होगा यात्रा का मार्ग
कानपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 29 जून को गोविंद नगर के सीटीआई चौराहे से शुरू होगी। यात्रा चावला मार्केट और सचान चौराहे होते हुए बर्रा बाईपास पर समाप्त होगी। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि जैसे पुरी में रथ यात्रा के दौरान गलियां तीर्थ बन जाती हैं, वैसे ही इस दिन कानपुर की गलियां भी आध्यात्मिक ऊर्जा से भर जाएंगी।

भक्ति, पुष्पवर्षा और कृष्ण महामंत्र की गूंज
रथ यात्रा में श्रद्धालु भगवान के रथ को रस्सियों से खींचते हैं, जिसे धार्मिक रूप से दुखों के नाश का प्रतीक माना जाता है। यात्रा के दौरान हरे कृष्ण महामंत्र की गूंज, रंग-बिरंगी झांकियां और पुष्पवर्षा भक्तों को एक अद्भुत अनुभव देंगी। मंदिर अध्यक्ष ने सभी कानपुरवासियों से इस पुण्य अवसर पर शामिल होने की अपील की है।

About reporter

Check Also

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे पर कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में मतभेद: एक संगठन ने एसपी ऑफिस का घेराव किया, जबकि दूसरे ने पुलिस का किया सम्मान 

  शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर व्यापारी संगठनों में मतभेद ...