Breaking News

गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर इजरायल ने किया भयावह हवाई हमला, गिराए आग के गुब्बारे

इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है। गाजा ने एक बार फिर इजारीइल को निशाना बनाते हुए आग गुब्बारे छोड़े। इसके जवाब में इजरायली युद्धक विमानों ने एक निर्माण स्थल पर हमला करके गुब्बारे छोड़े जाने उस क्षेत्र को ही ध्वस्त कर दिया। इस हमले से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

इजराइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ आमने-सामने बैठक कर देश की अपनी यात्रा खत्म करने और इजराइल रवाना होने के लिए विमान में सवार होने से पहले वाशिंगटन में संवाददाताओं से बातचीत की।

जून में बेनेट के प्रभार संभालने के बाद से यह उनकी पहली यात्रा थी। उन्होंने हीब्रू भाषा में कहा, ”हम गाजा में अपने हितों के हिसाब से काम करेंगे।’ बेनेट ने कहा कि उन्होंने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने में रणनीतिक सहयोग सहित वाशिंगटन की “यात्रा के सभी उद्देश्यों को प्राप्त किया।’ इस्लामिक आतंकी संगठन हमास के हथियार बनाने के इस परिसर को इजरायली वायुसेना ने पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है।

About News Room lko

Check Also

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका-रूस का टकराव तय, अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों की दौड़ बनेगा मुद्दा, चर्चा आज

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने रूस पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ...