यहां आईएसएसएफ वल्र्ड कप में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चिंकी यादव ने दमदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। भारत ने इस इवेंट में क्लीन स्वीप किया क्योंकि सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल भी भारत के ही खाते में गए। यहां राही सरनोबत को सिल्वर और मनु भाकर को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ।
उल्लेखनीय है कि कल भी आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में भारत के खाते में एक गोल्ड मेडल आया था। डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में भारत की तरफ से अंगदवीर सिंह बाजवा और गनीमत सेखों की जोड़ी ने स्कीट मिश्रित स्पर्धा में अचूक निशाना लगाया और पहला स्थान हासिल किया। मंगलवार को फाइनल में भारतीय जोड़ी ने कजाकिस्तान के खिलाडिय़ों को 33-29 से हराया।