Breaking News

देश को सफलता के शिखर पर ले जाने की ज़िम्मेदारी युवाओं की, इसके लिए उनका फिट रहना बहुत ज़रूरी- जितिन प्रसाद

• लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित शील्ड डिफ़ेंस कॉलेज हॉफ़-मैराथन लखनऊ के विजेताओं को किया सम्मानित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद यहाँ आज 1090 चौराहे पर महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से शो नवाब्श फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित शील्ड डिफ़ेंस कॉलेज हॉफ़-मैराथन लखनऊ के समापन समरोह में सम्मिलित होकर मैराथन के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया।

शील्ड डिफ़ेंस कॉलेज हॉफ़-मैराथन

उन्होंने मैराथन का आयोजन करने वाली पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश को सफलता के शिखर पर ले जाने की ज़िम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है जिसके लिए युवाओं का फिट रहना बहुत ज़रूरी है।

सोचिये चैटजीपीटी पर कितने खतरे, कितने अवसर!

जितिन प्रसाद ने प्रतिभागियों और विजेताओं को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में जीतना और हारना बाद की बात है सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है खेल में प्रतिभाग करना। उन्होंने मैराथन में शामिल हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे फिट इण्डिया अभियान के सशक्त भागीदार हैं।

शील्ड डिफ़ेंस कॉलेज हॉफ़-मैराथन

शील्ड डिफेंस कॉलेज हॉफ मैराथन, लखनऊ में काफी संख्या में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस मैराथन में 21 किमी0, 10 किमी 05 किमी और 03 किमी (कुल 04 श्रेणी) की दौड़ का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

गोरखपुर के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, सीएम योगी ने दिया ये निर्देश

हॉफ मैराथन के समापन समारोह के अवसर पर विधायक बृजभूषण राजपूत सहित मैराथन में शामिल हुए हजारों की संख्या में प्रतिभागी गण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

शील्ड डिफ़ेंस कॉलेज हॉफ़-मैराथन

लखनऊ विश्वविद्यालय: क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवा शक्ति अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

About Samar Saleel

Check Also

पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग में 30 शिकायतों पर हुई जनसुनवाई, कई मामलों का हुआ त्वरित निस्तारण

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा (Rajesh Verma) ...