Breaking News

‘वह महज प्यार था’, महिला को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाले वायरल वीडियो पर आई कांग्रेस सांसद की सफाई

निजामाबाद:  सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद जीवन रेड्डी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कथित तौर पर रेड्डी एक महिला बुजुर्ग को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, निजामाबाद से कांग्रेस के सांसद उम्मीदवार रेड्डी ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि महिला को प्यार से सहलाया था। वहीं, बुजुर्ग महिला ने बदनाम करने का आरोप लगाया है।

बुजुर्ग महिला ने कहा मुझे बदनाम किया जा रहा
कथित वायरल वीडियो में दिख रही बुजुर्ग महिला ने कहा, ‘मेरे पास न तो घर है और न ही मुझे पेंशन मिलती है। मैंने उनसे (जीवन रेड्डी) से कहा कि कृपया मुझ पर दया दिखाएं। फिर उन्होंने मुझे यह कहकर आश्वासन दिया कि दोरासानी (रानी) आपको मिल जाएगी।’ किसान महिला ने कहा, ‘अब यह दिखाया जा रहा है कि मुझे थप्पड़ मारा गया था। क्या इससे मेरी बदनामी नहीं हो रही है?’ बता दें, तेलंगाना में 13 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।

वीडियो को लेकर सफाई दी
कांग्रेस सांसद जीवन रेड्डी ने कथित तौर पर थप्पड़ मारने के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ प्यार था। उन्होंने पत्रकार के गाल को प्यार से सहलाते हुए कहा कि वो थप्पड़ नहीं था, सिर्फ व्यार था।

About News Desk (P)

Check Also

पिछड़ा वर्ग आयोग ने बंगाल और पंजाब में ओबीसी कोटा बढ़ाने की सिफारिश की, जानिए अभी क्या है स्थिति

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने पंजाब और पश्चिम बंगाल में अन्य पिछड़ा ...