Breaking News

युवक का मिला शव, शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

गोरखपुर। चौरीचौरा के किराना व्यापारी की मुंडेरी के पास रविवार की सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई। हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की पड़ताल में जुट गई। उधर, मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान मिलने हैं। लाश के पास से ही मृतक की स्कूटी भी बरामद हुई है।

चौरीचौरा इलाके के मुंडेरा बाजार वार्ड नंबर 11 निवासी सुनील जायसवाल (45) वर्षों पूर्व किराना का बड़ा कारोबारी था लेकिन किराने के कारोबार में घाटा होने के कारण सुनील ने कारोबार बंद कर दिया था। वहीं, आर्थिक तंगी में उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।

दवा कराने के बाद सुनील की स्थिति सुधर गई थी। वह वर्तमान में मुंडेरा बाजार वार्ड नंबर 11 में अपने घर में एक छोटी सी परचून की दुकान चला रहा था। खोराबार के कड़जहां में फोरलेन पर छोटी सी चाय की दुकान भी चलाता था।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...