Breaking News

आईटेल ने लांच किया A49 स्मार्टफ़ोन ₹ 6499 में सबसे किफायती स्मार्टफ़ोन

नई दिल्ली। भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड और 7000 रुपए से कम कीमत वाले सैगमेंट में स्मार्टफोन लीडर आईटेल ने नए युग का डिसरप्टर आईटेल A49 स्मार्टफोन लांच किया है। भारत में आईटेल की A सिरीज़ की बेहद कामयाब रही है।

आईटेल A47 और A48 के लांच के बाद अब प्रीमियम अफोर्डेबिलिटी सैगमेंट की नई परिभाषा गढ़ने आ गया है आईटेल A49 जिसमें है- सुपर बिग 6.6 इंच HD+ IPS वाटरड्रॉप डिस्प्ले और दमदार 4000 mAh की लि-पोलिमर इनबिल्ट बैटरी। आईटेल का एक ही ध्येय है- टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण और इसी ध्येय पर चलते हुए आईटेल उम्मीदों से भी आगे बढ़ गया है और बजट स्मार्टफोन को नया आयाम दिया है। इस लांच पर ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा, “आईटेल ने 7000 रुपए से कम कीमत के सैगमेंट में अपने लिए खास जगह बनाई है और सकारात्मक वृद्धि की यह गति जनता के लिए प्रतिबद्धता की वजह से और बढ़ी है क्योंकि कंपनी ने जनता की पहुंच वाली कीमतों पर उच्च-क्वालिटी के उत्पाद प्रस्तुत किए हैं।

आईटेल A49 का लांच किफायती कीमतों पर स्मार्टफोन का निर्बाध व बेहतरीन स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता को दोहराता है। आईटेल A49 इंडस्ट्री डिसरप्टर है, सैगमेंट-अग्रणी उत्कृष्ट फीचरों से लैस है, देखने के उम्दा अनुभव व ताकतवर बैटरी के साथ यह नए जमाने के ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। “रु. 6499 की बेहद आकर्षक कीमत के साथ A49 का विकासवादी अपग्रेड हमारी विरासत को आगे बढ़ा रहा है जो है आम लोगों के लिए टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण तथा किफायती दाम पर ग्राहकों के स्मार्टफोन अनुभव को समृद्ध करना। भविष्य का यह स्मार्टफोन भारत का सबसे किफायती 2GB HD+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले स्मार्टफोन है जो पावर-पैक्ड फीचर्स के साथ आता है जैसे दमदार इनबिल्ट लिथियम पोलिमर बैटरी, ऐडवांस्ड डुअल सिक्युरिटी फीचर, हाई कैपेसिटी स्टोरेज, एआई डुअल कैमरा के साथ उम्दा फोटोग्राफी तथा और भी बहुत कुछ है इसमें जो ग्राहकों की डिजिटल आवश्यकताओं को पूरा करता है फिर चाहे वह पढ़ाई हो, बिंज-वॉचिंग हो या मनोरंजन। यह ऐक्सक्लूसिव ऑफर के साथ आता है। जहां ग्राहक मुफ्त वन-टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्राप्त करत सकता है, खरीद के बाद 100 दिनों के भीतर स्क्रीन टूटने पर यह सुविधा मिलेगी।

About Samar Saleel

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...