जम्मू के कठुआ से गुरुवार को तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकियों को पंजाब-जम्मू-कश्मीर बॉर्डर के लखनपुर से गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि एक ट्रक से हथियार ले जाया जा रहा है।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने ट्रक को पकड़ा और तीन आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। इन आतंकियों के पास से पुलिस ने 6 एके-47 राइफल बरामद की है। माना जा रहा है कि आतंकी घाटी में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। एसएसपी कठुआ ने ट्रक के जब्त किए जाने की पुष्टि की है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक दिन पहले ही, लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकी को मार गिराया था। यह आतंकी बीते सप्ताह सोपोर में सेब व्यापारी के परिवार पर हुए हमले के लिए यह जिम्मेदार था। हमले में एक तीन साल की बच्ची भी घायल हो गई थी।