लखनऊ। भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयन्ती से 31 दिसम्बर तक चलाये जा रहे सामाजिक समरसता अभियान और पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत आज लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के राजाजीपुरम में सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय के वरिष्ठ नेता अनिल दुबे ने उपस्थित होकर नीरज तिवारी व उनके सैकड़ों साथियों को रालोद की सदस्यता ग्रहण करायी। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोकदल के शिक्षाविद मयंक त्रिवेदी व संयोजन प्रदेश महासचिव चन्द्रकात अवस्थी ने किया।
महाकुंभ की सुरक्षा में संगम के भीतर मौजूद रहेगा अंडर वॉटर ड्रोन
सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुएअनिल दुबे ने कहा कि आज एक तरफ विपक्ष के लोग समाज के सामाजिक ताने बाने को नष्ट करने पर लगे हुये हैं और वहीं पर रालोद अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयन्त चौधरी प्रदेश में सामाजिक भाईचारे को बनाने में लगे हुये हैं। उनके निर्देश पर पूरे प्रदेश में चौधरी साहब के अनुयायियों और समर्थकों को 31 दिसम्बर तक रालोद में शामिल करने का अभियान चल रहा है जिसके तहत आज सैकड़ों लोगों ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की।
बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप
उन्होंने कहा कि रालोद अध्यक्ष किसानों और नौजवानों के हितों के लिए कृत संकल्पित हैं एक तरफ किसानों के उत्थान के लिए उन्हें उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने का काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ नौजवानों को स्वावलंबी बनाने के लिए पूरे देश एवं प्रदेश में रोजगार मेलों को आयोजन कराकर लोगों को रोजगार मुहैया करा रहे हैं।
समारोह को राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल, प्रदेश महासचिव मनोज सिंह चौहान, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, विवेक पांडेय तथा आमिर साबिरी ने सम्बोधित किया।
रालोद नेता सम्राट सिंह चौहान के संचालन में हुये समारोह में छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पाण्डेय, हसीब अहमद निजामी, ज्ञानेश शुक्ला, अनुज अभय, उज्जवल, राज, अमन त्रिवेदी, सूरज, जुऐब, दीपक, शैलेन्द्र शुक्ला, सूरज अग्रवाल, पुनीत गुप्ता, श्रीष त्रिवेदी, अनुपम अवस्थी, पुष्कर तिवारी, दीपक चैहान, सुमित सोनकर, राहुल शुक्ला आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।