झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी को पूछताछ के लिए 31 जनवरी को समय दिया है। झामुमो (सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा) से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ईडी को उनकी उपलब्धता की सूचना देते हुए आज एक मेल भेजा गया है। ईडी ने 27 जनवरी को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले के सिलसिले में 29 या 31 जनवरी को पूछताछ की तारीख मांगी थी।
Check Also
उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...