Breaking News

जोशना, स्कवाश के दूसरे दौर में

जोशना चिनप्पा प्रतिष्ठित स्क्वाश ओपन में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बची हैं जिसमें सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल बाहर हो गये। दीपिका को इंग्लैंड की लौरा मासारो से शिकस्त मिली। दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी लौरा ने दीपिका को आसानी से 11-4, 11-5, 11-13, 11-1 से हरा दिया। जोशना ने आस्ट्रेलिया की रशेल ग्रिनहम को 11-6, 8-11, 11-6, 12-10 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनकी भिड़ंत मिस्र की रानीम एल वेलीली से होगी जो दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी हैं।
घोषाल क्वालीफिकेशन चरण से आगे नहीं बढ़ सके और स्काटलैंड के एलेन क्लिने से सीधे गेम में 7-11, 4-11, 4-11 से हार गये। वह एक हफ्ते पहले विम्बलडन क्लब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इसी खिलाड़ी से पराजित हुए थे।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट में नजर आए खिलाड़ी कुमार, पत्नी ट्विंकल भी दिखीं साथ

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के ...