Breaking News

जुलाई आ गई, लेकिन वैक्सीन नहीं आई: राहुल गांधी

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर सरकार पर शुक्रवार को फिर से तंज कसा और कहा कि जून महीने में टीकाकरण उत्सव मनाने वाली सरकार जुलाई शुरू होने के बावजूद अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा पा रही है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “जुलाई आ गया है वैक्सीन नहीं आई। कहां है वैक्सीन।”

गौरतलब है कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल गांधी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। पहले उन्होंने 18 से 45 साल के लोगों के टीकाकरण का जिम्मा राज्यों को सौंपने पर आपत्ति जताई और अब जब केंद्र सरकार ने निशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू किया है तो वह सवाल उठा रहे हैं कि दिसंबर तक इस रफ्तार से देश की पूरी आबादी का कैसे टीकाकरण किया जा सकता है।

About Samar Saleel

Check Also

पोलैंड के चुनाव में उदारवादी खेमे को बढ़त के संकेत, दूसरे चरण में होगा कड़ा मुकाबला

पोलैंड में रविवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में किसी भी उम्मीदवार को ...