गदागंज/रायबरेली। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमोल शर्मा की याद में गंगा जल भरकर क्षेत्र के ग्राम वासियों ने निकाली कलश यात्रा कलश यात्रा का शुभारंभ गंगा तट से किया गया। भगवन्तपुर चन्दनिहा के ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
ग्राम वासीगण मेजर हरिश्चंद्र सिंह, कृपा शंकर, प्रभा शंकर, बिजेंद्र सिंह, विनोद शर्मा, हरिश्चंद्र लोधी, राम शरण सिंह, रमन कुमार, गंगा राम यादव सहित सैकड़ों लोगों ने भगवन्तपुर चन्दनिहा गंगा तट से जल भरकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमोल शर्मा की याद में कलश यात्रा निकाली।
भगवन्तपुर चन्दनिहा गांव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांव के नाम से जनपद में जाना जाता है। अपने सम्भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि हम उस पावन धरती पर आये है। जहां पंडित अमोल शर्मा जैसे व्यक्ति रहते थे एम एल सी दिनेश प्रताप सिंह ने लोगों को अश्वाशन दिया था।
गांव में पक्की सड़कें तथा अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा लेकिन अभी तक कोई सुविधा नहीं हो पायी बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए स्कूल की सुविधा नहीं है जिससे बच्चों का भविष्य अच्छी शिक्षा पाकर बेहतर हो सके। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमोल शर्मा की यादें बनी रहे इनका त्याग और बलिदान व्यर्थ न जाए।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा