Breaking News

कमलेश तिवारी हत्याकांड : सीएम योगी से मिले परिजन, रखी ये 11 मांगे

लखनऊ। बीते दिनों राजधानी में दिन दहाड़े हुए कमलेश तिवारी हत्या ने पुरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। रविवार को कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में न्याय की आशा के साथ उनके परिजनों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम आवास पर हुए इस मुलाकात के दौरान कमलेश तिवारी की मां, पत्नी और बेटा मौजूद रहे।

रविवार को हुए इस मुलाकात में कमलेश तिवारी के परिजनों की तरफ से 11 मांग का एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा गया। जिसमें कमलेश तिवारी के परिवार द्वारा लखनऊ में कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगाने की मांग की गयी है। साथ ही उनकी मांग है की खुशीर्द बाग का नाम बदलकर कमलेश बाग किया जाए तथा कमलेश तिवारी के हत्या में संलिप्त अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कमलेश तिवारी के परिवार के सामने ही पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह व एसआइटी प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत से हत्या की जांच की प्रगति का ब्यौरा भी लिया और हत्यारों को जल्दी ही पकड़ने का निर्देश दिया।

-वरुण सिंह

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...