Breaking News

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को मिली रेप की धमकी

बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं. हाल ही में कंगना के खिलाफ बांद्रा कोर्ट की तरफ से एफआईआर के आदेश दिए गए थे. वहीं इस एफआईआर के जवाब में कंगना रनौत ने पलटजवाब देते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

कंगना ने इन खबरों पर जवाब देते हुए जो पोस्ट शेयर की थी उसमें उन्होंने लिखा ,’ कौन-कौन नवरात्रि का व्रत रख रहा है? आज के नवरात्रि उत्सव में क्लिक की गयीं तस्वीरें, मैं भी व्रत कर रही हूं. इस बीच मेरे ऊपर एक और एफआईआर हो गई है. महाराष्ट्र में पप्पू सेना को मेरे अलावा कुछ दिख नहीं रहा है.

कंगना की इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. वहीं एक कमेंट ऐसा भी था जिसे देख कंगना के फैंस  का गुस्सा सांतवे आसमान पर जा पहुंचा. दरअसल इस पोस्ट पर अधिवक्ता मेहंदी रेजा ने कमेंट किया और लिखा,’ बीच शहर में दुष्कर्म किया जाना चाहिए.’ जब कंगना के फैंस ने इस पर सवाल उठाए और उन्हें खरी खोटी सुनाई तो मेहंदी रेजा ने लोगों से माफी मांगते हुए एक अन्य पोस्ट शेयर की .

About Aditya Jaiswal

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...