दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2015 के विधानसभा चुनावों तक जिस वैगन आर कार का प्रयोग किया करते थे, वह गुरूवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर से चोरी हो गई।
केजरीवाल की ‘आम आदमी’ की छवि से जुड़ चुकी नीले रंग की कार इन दिनों आप का एक कार्यकर्ता इस्तेमाल करता था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘कार दिल्ली सचिवालय के बाहर खड़ी की गई थी। दिन के करीब एक बजे यह गायब हो गई।’’ सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुंदन शर्मा ने जनवरी 2013 में केजरीवाल को यह कार श्री केजरीवाल को उपहार में दी थी।