Breaking News

कल से गोरखपुर में दौड़ने लगेगी केसरिया बसें

गोरखपुर। कानपुर के वर्कशाप में बनी रोडवेज की केसरिया बसें शुक्रवार से गोरखपुर की सड़कों पर दौड़ने लगेगी। बुधवार को गोरखपुर डिपो को एक बस मिल गई, दूसरी बस गुरुवार को मिल जाएगी। शुक्रवार से बससेवा चौरीचौरा के राजधानी से कानपुर के लिए चालू हो जाएगी। गोरखपुर क्षेत्र को आठ और बसें जल्द मिल जाएगीं।गोरखपुर क्षेत्र में दस केसरिया बसें मिलनी हैं। दीवाली तक सभी बसों के गोरखपुर पहुंचने की उम्मीद है। गोरखपुर डिपो को दो बसें मिल रही हैं। जिसमें एक बस बुधवार को मिल गई। जो गुरुवार को गोरखपुर आ जाएगी।दूसरी बस भी शुक्रवार तक गोरखपुर पहुंच जाएगी। इन बसों का रुट भी तय कर लिया गया है। यह बस चैरीचैरा के राजधानी से चलकर झंगहा, मोतीराम अड्डा, कुसम्ही, गोरखपुर, लखनऊ होते हुए कानपुर तक जाएगी। दूसरी जोड़ी इसी रूट से वापस आएगी। बसों के संचलन का समय अभी निर्धारित नहीं किया गया है। ग्रामीण इलाकों में यात्रियों से सामान्य बसों की अपेक्षा 25 फीसदी कम किराया लिया जाएगा।गोरखपुर डिपो के एआरएम आरके मंडल ने बताया कि गोरखपुर रीजन के लिए दस बसें स्वीकृत हुई हैं। पहली केसरिया बस का रूट तय कर लिया गया है। शुक्रवार से इसका संचलन शुरू करा दिया जाएगा। इससे ग्रामीण इलाकों के यात्रियों को प्रमुख शहरों के लिए बस सेवा की सहूलियत मिल जाएगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...