न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने भारत दौरे से पहले अपने खिलाड़ियों को कड़ी ताकीद करते हुए कहा है कि वे या तो जल्दी से हालात के अनुकूल ढलें या कड़े सबक सीखने के लिये तैयार रहें। हेसन ने 22 अक्तूबर से शुरू हो रहे भारत के तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के दौरे के लिये रवाना होने से पहले कहा ,‘‘भारत का अपनी सरजमीं पर पिछले दो तीन साल में जबर्दस्त रिकार्ड रहा है। वहां जाकर अच्छा खेलना ही होगा वरना कड़े सबक सीखने को मिलेंगे ।हमें जल्दी से हालात के अनुकूल ढलना होगा।’’