Breaking News

प्रयाग स्टेशन पर आयोजित किया गया खोया-पाया प्रशिक्षण कार्यक्रम

प्रयाग स्टेशन पर आयोजित किया गया खोया-पाया प्रशिक्षण कार्यक्रम

लखनऊ। मौनी अमावस्या एवं अन्य पर्वों पर आनेजाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। महाकुंभ-2025 के सुगम संचालन की दिशा में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के क्रम में आज 23 जनवरी 2025, को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के प्रयाग स्टेशन पर खोया-पाया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

MY भारत योजना के उत्तर प्रदेश से 12 युवा भारतीय स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस परेड 2025 के लिए विशेष निमंत्रण

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे यात्रियों को पुनः उनके परिजनों से मिलवाना है, जो कि यात्रा के दौरान किसी कारणवश अपने परिवार से बिछुड़ गए हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौनी अमावस्या एवं अन्य पर्वों पर ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों को स्टेशन पर आनेजाने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए उनको इस विषय में प्रशिक्षित किया गया।

प्रयाग स्टेशन पर आयोजित किया गया खोया-पाया प्रशिक्षण कार्यक्रम

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस कार्य की विशेषज्ञ एक संस्था के प्रशिक्षक द्वारा रेलकर्मियों को आधुनिक तकनीक द्वारा खोए और पाए जाने वाले कर्मचारियों का विवरण अंकित करने, उनका लेखाजोखा रखने तथा इस विषय में की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही को अपनाने के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: शैक्षिक भ्रमण से लौटा शिक्षा संकाय के छात्रों दल

लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) के अनुरूप उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों ...