Breaking News

अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता जारी रखने का खामेनेई ने किया समर्थन, सतर्कता बरतने की दी सलाह

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और ईरान के बीच चल रही परमाणु वार्ता को लेकर कहा है कि बातचीत जारी रहनी चाहिए, लेकिन ईरान को बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं रखनी चाहिए और हर कदम सोच-समझकर उठाना चाहिए।

पहले दौर की बातचीत हो चुकी है, अगला दौर जल्द
अमेरिका और ईरान के बीच पहला दौर 12 अप्रैल को ओमान की राजधानी मस्कट में हुआ था। यह बातचीत ज्यादातर अप्रत्यक्ष रूप में हुई थी। अब अगला दौर 19 अप्रैल को होने वाला है। पहले यह बातचीत इटली में होने की योजना थी, लेकिन अब फिर से ओमान में ही कराने का फैसला लिया गया है। हालांकि इस बदलाव की कोई खास वजह सार्वजनिक नहीं की गई है।

About News Desk (P)

Check Also

नाइजीरिया में बंदूकधारियों का कहर, हमले में कम से कम 20 लोगों की बेरहमी से हत्या

अबुजा: नाइजीरिया में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला जम्फारा राज्य के ...