भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. रन मशीन विराट कोहली फिर से टेस्ट में बेस्ट बनने के बहुत ज्यादा करीब पहुंच गए हैं. उम्मीद है कि अगले टेस्ट मैच में वे अपनी खोई हुई टेस्ट में नंबर वन वाली कुर्सी को हासिल कर लेंगे.
पुणे में हिंदुस्तान व दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के नतीजे के बाद आइसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. इस टेस्ट रैंकिंग में कैप्टन विराट कोहली ने अपना दूसरा जगह तो बरकरार रखा ही है, साथ ही साथ आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने से दो अंक पीछे रह गए हैं. पुणे टेस्ट मैच में दोहरा शतक ठोकने वाले विराट कोहली ने 37 अंक हासिल किए हैं.
साउथ अफ्रीका के विरूद्ध नाबाद 254 रन की पारी खेलने के बाद विराट कोहली को 37 अंकों का लाभ हुआ है. इसके बाद वे फिर से 900 अंकों से ऊपर पहुंच गए हैं. हालांकि, नंबर वन पर अभी भी ऑस्ट्रेलियाई महान स्टीव स्मिथ हैं. स्टीव स्मिथ के खाते में 937 अंक हैं, जबकि विराट कोहली के पास 936 अंक हैं. ऐसे में साफ है कि विराट कोहली अगले मैच में उनसे आगे निकल जाएंगे.