26 जनवरी 2021 को ग्रीनफिट स्पोर्ट्स संगठन द्वारा देशभर में रिपब्लिक-डे रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका रजिस्ट्रेशन 26 जनवरी से पहले करना था। रजिस्ट्रेशन के उपरांत प्रतिभागियों ने रन-मैप द्वारा ऑनलाइन दौड़ लाइव लोकेशन के साथ पूरी की गई थी।
तत्पश्चात 21 किलोमीटर दौड़ पूरी करने के बाद ग्रीन फिट स्पोर्ट्स संगठन ने प्रतिभागियों को रिपब्लिक डे रन 2021 प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। जनपद चंदौली से चंदौली क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष तथा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली व चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव, चंदौली ओलम्पिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार नन्दजी ने भी रिपब्लिक-डे रन 2021 पर 21 किलोमीटर की दौड़ ‘रन मैप लाइव लोकेशन’ द्वारा पूरी की थी।जिन्हें ग्रीन सिटी स्पोर्ट्स संगठन ने रिपब्लिक डे रन 2021 का प्रमाण पत्र, टीशर्ट व मेडल आज कोरियर द्वारा भेजकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ग्रीनफिट स्पोर्ट्स इंडिया के आयोजक डॉ. सरिता चौधरी, रामचन्द्र, डॉ. प्रशांत बतर तथा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ. अनिल यादव समेत जनपद के विभिन्न लोगों ने बधाई दी।
रिपोर्ट-अमित कुशवाहा