पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी नेताओं की विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा.विरोध में अल-अरदिया को-ऑपरेटिव सोसाइटी स्टोर ने भारतीय चाय और अन्य उत्पादों को ट्रॉली में रखकर उसे इस्लामोफोबिक बताया है.
सऊदी अरब, कतर और इस क्षेत्र में अन्य देशों के अलावा मिस्र की अल-अजहर यूनिवर्सिटी ने बीजेपी प्रवक्ता की टिप्पणी की आलोचना की है. बीजेपी प्रवक्ता को अब पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है.
इस्लामिक देशों की आपत्ति के बीच अब कुवैत में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार शुरू हो गया है.कुवैत की एक सुपरमार्केट ने अपने शेल्फ से भारतीय उत्पादों को हटाना शुरू कर दिया है.
भारत ने इस्लामिक देशों के संगठन OIC को जमकर खरी-खरी सुना दी है। पाकिस्तान को भारत ने टके सा जवाब देते हुए उसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार अपराध करने वाला देश बताया है। दोस्त मालदीव ने इस विवाद में भारत के प्रति थोड़ा नरम रुख दिखाया है। मालदीव की संसद में बीजेपी नेताओं के बयान की निंदा करने वाला प्रस्ताव गिर गया है।