Breaking News

मशहूर गीतकार पंडित किरण मिश्र का निधन

मुंबई। मशहूर गीतकार और चुनिंदा फिल्मी गीत लिखने वाले पंडित किरण मिश्र (67) का शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। 13 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उन्हें अंधेरी पूर्व के सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की सुबह अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसके कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गयी।

बता दें, पंडित किरण मिश्र ने 15 दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। किरण मिश्र के बेटे स्वदेश मिश्र ने बताया कि पहले जब उनका कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उसके बाद जब हम हार्ट के डॉक्टर के पास गए तो उन्होंने सीटी स्कैन किया और उसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

पंडित किरण मिश्र सैंकड़ों भक्ति गीत और कई फिल्मों के साथ-साथ कई लोकप्रिय धारावाहिकों के लिए भी गीत लिख चुके हैं। जाने-माने गायक अनूप जलोटा ने उनके द्वारा लिखे लगभग 50 से अधिक भक्ति गीत गाए हैं। इस दुख की घड़ी में अनूप जलोटा ने उन्हें याद कहा, ‘बेहद सरल और सादगी पसंद शख्स थे पंडित किरण मिश्र। उनका व्यवहार बहुत ही अपनत्व भरा हुआ करता था। यह कोई उम्र नहीं थी जाने की। उन्हें और उनकी दोस्ती को मैं हमेशा याद करूंगा।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...