Breaking News

पंजाब में AAP को खड़ा करने वाले नेता सुचा सिंह छोटेपुर आज अकाली दल में हुए शामिल

पंजाब में आम आदमी पार्टी को खड़ा करने वाले नेता सुचा सिंह छोटेपुर ने आज अकाली दल का दामन थाम लिया. उन्होंने सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में पार्टी ज्वॉइन की.

सुचा सिंह छोटेपुर ने 2017 विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए काफी काम किया.  पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले वे शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए हैं.

पिछले कुछ समय से सुचा सिंह छोटेपुर के अकाली दल में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रहीं थी. पार्टी ज्वॉइन करवाते समय सुखबीर सिंह बादल ने छोटेपुर की जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा कि सुचा सिंह एक अच्छे इंसान होने के साथ-साथ पंजाब का भला चाहने वाले इंसान हैं. बादल ने आगे कहा छोटेपुर ने ही आम आदमी पार्टी को पंजाब में स्थापित किया लेकिन पार्टी ने उन्हें धोखा दे दिया.

About News Room lko

Check Also

हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच पूरी, रिपोर्ट डीएम को सौंपी, ये मानी जा रही दुर्घटना की वजह

देहरादून:  बीते 15 जून को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर टेंपो-ट्रैवलर दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच पूरी कर ...