Breaking News

राजधानी के स्कूल में घुसा तेंदुआ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जंगली जानवरों ने शहर के आबादी वाले क्षेत्रों का रूख करना शुरू कर दिया है। शनिवार को सेंट फ्रांसिस स्कूल में एक तेंदुए के घुसने की खबर से सनसनी फैल गई। तेंदुए की सूचना की खबर पाकर मौके पर तत्काल पुलिस और वनविभाग की टीम पहुंच गई। जिसके बाद लोग अपने मोबाइल में तेंदुए की फोटो खींचने के लिए डर छोड़कर इकट्ठा होने लगे। इसके बाद आग की तरह फैली खबर से जहां लोगों में दहशत का माहौल घर कर गया। वहीं पुलिस और वन विभाग की टीम की मौजूदगी में लोग अपने घरों से निकलकर उसे देखने के लिए एकत्रित हो गये।

स्कूल के मैदान में भागते दिखा तेंदुआ

पुलिस ने बताया कि स्कूल के फुटेज में भी तेंदुए के स्कूल परिसर के मैदान में भागते हुए देखा गया है। जिसके बाद पुलिस और वनविभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए प्रयास में लगी है।

About Samar Saleel

Check Also

जनकल्याणकारी योजनाओं के वितरण में जनप्रतिनिधियों की हो अनिवार्य सहभागिता : सुरेश कुमार खन्ना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance and Parliamentary ...