Breaking News

परिवहन मंत्री की बस एसोसियेशन के सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित बनाये जाने हेतु एवं परिवहन निगम में बसों के अनुबन्ध को बढ़ाये जाने के दृष्टिगत समस्त संभागीय एवं क्षेत्रीय प्रबन्धकों एवं बस एसोसियेशन के प्रतिनिधियों के साथ आज परिवहन निगम के सभागार कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।

Health Tips: फ़्लूइड रिटेंशन के कारण महिलाओं में साइक्लिक एडिमा हो सकती है, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

उन्होंने महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन हेतु अधिक से अधिक संख्या में बसों को परिवहन निगम के साथ अनुबन्ध के आधार पर लगाये जाने हेतु एसोसियेशन के सदस्यों से अनुरोध किया।

बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये बस एसोसियेशन के सदस्यों ने परिवहन मंत्री के समक्ष अनुबन्ध में आने वाली समस्याओं को साझा किया। एसोसियेशन के सदस्यों ने बताया कि प्राइवेट बसों एवं रोडवेज बसों के टैक्स में बड़ा अन्तर है। इसके अतिरिक्त बहुत-से ऐसे नियम व शर्तें हैं, जिन्हें बिना किसी वार्ता के अधिकारी स्तर पर निर्धारित समय के पहले ही बदल दिया जाता है, लम्बी दूरी एवं कम दूरी के आधार पर लगी बसों से एक समान टैक्स लिया जाता है। इसके अलावा उन्होंने सुझाव दिया कि अनधिकृत वाहन के संचालन पर कठोरता से नियमों का पालन कराया जाए। अनावश्यक रूप से चालान की कार्रवाई न की जाए।

परिवहन निगम द्वारा भुगतान के नियमों एवं शर्तों में बदलाव किया जाए। संचालन के निर्धारित दूरी को 3 श्रेणियों A, B, C में बांटा जाए तथा सभी अनुबंधित स्वामियों को तीनों श्रेणी के मार्ग दिए जायें। अनुबंधन की व्यवस्था पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाय तथा उसका अप्रूवल मुख्यालय से ही ऑनलाइन करा जाए।

परिवहन मंत्री ने बस एसोसियेशन के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके दिए गये सुझाव पर परिवहन निगम गम्भीरता से विचार करेगा और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यालय स्तर से एक समिति का गठन किया जाए जो कि एसोसियेशन के सुझावों पर गम्भीरतापूर्वक विचार करे एवं अपने सुझाव प्रस्तुत करे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 128 जोड़े विवाह बंधन में बंधे

उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने स्तर पर एसोसियेशन के सदस्यों से वार्ता कर सुझाव मुख्यालय स्तर पर प्रेषित करें। निर्देश दिए कि सभी क्षेत्रीय अधिकारी प्रतिदिन कम से कम 2 घण्टे फील्ड में रहकर कार्रवाई करें और कृत कर्रावाई से मुख्यालय को अवगत करायें। सभी अधिकारी अपने कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे तक अवश्य बैठें और समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करायें।

बैठक में अपर मुख्य सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू, परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह, विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह, एमडी परिवहन निगम श्री मासूम अली सरवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

अपहरण मामले में पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा, मेरठ के थाने पहुंची सुनील पाल की पत्नी

मेरठ:कॉमेडियन व एक्टर सुनील पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ ...