Breaking News

गोमतीनगर में बन्दरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

लखनऊ। गोमतीनगर के विवेक खण्ड, विनय खण्ड, विनीत खण्ड, विश्वास खण्ड, विकास खण्ड आदि क्षेत्रों में बन्दरों के आतंक से नागरिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पर पहले शिकायत संख्या 40015722086779 के माध्यम से दर्ज कराई गई थी, परन्तु वन विभाग ने बिना किसी प्रकार से सम्पर्क किए तथा बिना किसी कार्यवाही के शिकायत को निस्तारित कर दिया। तथा माननीय मुख्यमंत्री के कार्यालय को गुमराह भी किया। इस सम्बन्ध में आज पुनः शिकायत संख्या 40015722088737 से दर्ज कराई गई है।

बन्दरों के आतंक के कारण गोमतीनगर के विभिन्न खण्डों के नागरिकों को बहुत परेशानी हो रही है। महिलाएं, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक इन बन्दरों के कारण अक्सर छत से गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं, सड़कों पर बन्दर लोगों को काट भी चुके हैं। इस सम्बन्ध में मांग की गई है कि गोमतीनगर, लखनऊ के विभिन्न खण्डों से इन बन्दरों को पकड़वा कर कुकरैल वन में छोड़ा जाए, ताकि घनी आबादी वाले क्षेत्र गोमतीनगर के नागरिकों को बन्दरों के आतंक से मुक्ति मिल सके। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि प्रभावी कार्यवाही के बिना शिकायत को निस्तारित न माना जाए।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...