लखनऊ। सवर्ण समाज (Upper Caste) के हितों की रक्षा के लिए केंद्र व राज्य सरकारों से सवर्ण आयोग (Upper Caste Commission) का गठन कराने व एससीएसटी एक्ट संसोधन विधेयक (SC/ST Act Amendment Bill) लाने की मांग पिछले काफी समय से हो रही है। अब यह मांग एक बार पुनः जोर पकड़ रही है। भारतीय सवर्ण संघ (Bharatiya Savarna Sangh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक पत्र भेज कर स्वर्ण समाज व देशहित में सवर्ण आयोग के गठन की मांग की है।
भारतीय सवर्ण संघ के महासचिव राधेश्याम तिवारी उर्फ पंडित साधू तिवारी(General Secretary Radheshyam Tiwari alias Pandit Sadhu Tiwari) का कहना है कि आज केंद्र/राज्यों में हर वर्ग का आयोग बन गया है, परन्तु सरकार सवर्ण समाज के लिए सवर्ण आयोग का गठन क्यो नही कर रही है ? ये आज भी एक गंभीर सवाल बना हुआ है, जबकि आयोग बनाए जाने की मांग हम हर प्लेटफॉर्म पर लगातार लंबे समय से कर रहे है।
पंडित साधू तिवारी ने सवाल उठते हुए कहा कि सरकार द्वारा सवर्णों के साथ भेदभाव क्यो किया जा रहा है ? ये गंभीर मामला है। हम लगातार इस विषय की समीक्षा कर रहे है, भारतीय सवर्ण संघ परिवार, सवर्ण समाज की उपेक्षा बर्दास्त नहीं करेगा।
उत्तर प्रदेश में विकास ठप, भय, भ्रष्टाचार, लूट व हत्या आम बात: चौधरी सुनील सिंह
पंडित साधू तिवारी ने पत्र में कहा है कि एससीएसटी एक्ट का दुरुपयोग जोरो पर हो रहा है। इस एक्ट का व्यवसाय के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकार से हमारी मांग है कि इन मामलों में पहले जांच हो, अगर फर्जी एससीएसटी एक्ट लगवाया जा रहा है तो, लगवाने वाले के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत किया जाये। इस पर तत्काल रोक लगाने के लिए सरकार को विधेयक लाना चाहिए।
पंडित साधू तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी मंदिर/मठों को सरकारी नियंत्रण से बाहर किया जाय। मठ और मंदिरों के चढ़ावे की राशि को सनातन धर्म के विस्तार पर खर्च होना चाहिये। इस धन से सिर्फ धर्मशालाओं और वेद विद्यालय का निर्माण करवाया जाना चाहिये।