• लखनऊ में एएमसी सेंटर एवं कॉलेज की कमांडेंट का पदभार छोड़ने से पूर्व पारंपरिक ‘बड़ाखाना’ में भाग लिया
लखनऊ। एएमसी सेंटर एवं कॉलेज की कमांडेंट तथा ओआईसी रिकॉर्ड्स और एएमसी के कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम को रक्षा मंत्रालय, नौसेना, नई दिल्ली के एकीकृत मुख्यालय में महानिदेशक चिकित्सा सेवा (नौसेना) के रूप में नई नियुक्ति दी गई है।
एएमसी सेंटर एवं कॉलेज की कमांडेंट का पदभार छोड़ने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय ने 08 अक्टूबर 2024 को मेजर एलजे सिंह एसी ऑडिटोरियम में एक विशेष सैनिक सम्मेलन में आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज के सभी अधिकारियों, नर्सिंग अधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों, जवानों और रंगरूटों को संबोधित किया।
Please watch this video also
इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय ने आयोजित एक पारंपरिक ‘बड़ाखाना’ में एएमसी सेंटर और कॉलेज के पूरे रैंक के साथ दोपहर का भोजन किया। सैन्य परम्पराओं के अनुरूप जब कोई जनरल अफसर नई तैनाती पर जाता है तो अपना वर्तमान पदभार छोड़ने से पूर्व अपने सभी रैंकों के कर्मियों के साथ एक ही छत के नीचे पारंपरिक रूप से सामूहिक भोज अर्थात् ‘बड़ाखाना’ में शामिल होता है।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी