Breaking News

कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर जिंदगी गुजारने को विवश है हिंदुस्तान के ये पूर्व हॉकी खिलाड़ी

देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड की मार दिल्ली में भी देखने को मिली है. यहां सर्दी ने 100 वर्ष से ज्यादा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लोगों ने भी माना कि ऐसी ठंड दिसम्बर के महीने में आज से पहले कभी नहीं देखी. आपको जानकार हैरानी होगी कि दिल्ली की इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में हिंदुस्तान के पूर्व हॉकी खिलाड़ी अमरजीत सिंह फुटपाथ पर अपनी जिंदगी गुजारने के लिए विवश हैं. अमरजीत सिंह एथलेटिक्स में भी हिंदुस्तान का अगुवाई कर चुके हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट के मुताबिक अमरजीत सिंह हिंदुस्तान के लिए जूनियर हॉकी खेल चुके हैं अपने शानदार खेल के दम पर पहचान बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कई वर्ष लंदन व जर्मनी में भी बिताए. लेकिन अब यह खिलाड़ी दिल्ली के पहाड़ गंज एरिया में फुटपाथ पर अपना ज़िंदगी काटने को विवश है.

भारत के खेल मंत्री किरण रिजिजू को जब टि्वटर पर इस पूर्व खिलाड़ी के इन दशा का मालूम चला तो उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. इस पोस्ट पर ट्वीट करते हुए रिजिजू ने लिखा, ‘मैं सोशल मीडिया के जरिए लगातार यह कहता रहा हूं कि कोई भी जो सचमुच हिंदुस्तान के लिए खेला है व अब दयनीय दशा में जिंदगी जी रहा है तो उन्हें वित्तीय मदद दी जाएगी. अगर इनका पता मिल जाए तो हम महत्वपूर्ण मदद करेंगे.’

 

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...