8 सीटों के लिए भाजपा,कांग्रेस और महागठबंधन ने
मेरठ सीट पर भी मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। बीजेपी ने यहां से लगातार दो बार सांसद चुने जा चुके राजेंद्र अग्रवाल को उतारा है। वहीं कांग्रेस ने भी प्रत्याशी बदलते हुए हरेंद्र अग्रवाल को टिकट दिया। इससे पहले यह सीट ओपी शर्मा को दी थी। जबकि सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन ने हाजी मोहम्मद याकूब (बसपा) को टिकट दिया है।
गाजियाबाद सीट पर बीजेपी कांग्रेस और महागठबंधन में मुकाबला काफी दिलचस्प है। बीजेपी ने यहां विजय कुमार सिंह (जनरल वीके सिंह ) को प्रत्याशी के रूप में उतारा है। कांग्रेस ने यहां उनको टक्कर देने के लिए डाॅली शर्मा को घोषित किया है। वहीं सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने सपा के सुरेश बंसल को उतारा है।
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के संजीव कुमार बालियान और महागठबंधन के अजीत सिंह (राष्ट्रीय लोक दल) एक दूसरे खिलाफ ताल ठोकते नजर आ रहे हैं।
गौतमबुद्ध नगर सीट से बीजेपी के डाॅक्टर महेश शर्मा का मुकाबला कांग्रेस के डाॅक्टर अरविंद कुमार सिंह से होगा। वहीं महागठबंधन से सतवीर (बसपा) दोनों को मजबूत टक्कर देते नजर आ रहे हैैं।
सहारनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी राघव लखन पाल तो कांग्रेस से इमरान मसूद मैदान में हैं। जिन्हें महागठबंधन के हाफिज फजलुर्रहमान (बसपा) से कड़ी टक्कर मिल रही है।बिजनौर लोकसभा सीट से बीजेपी ने राजा भरतेंद्र सिंह को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने बसपा से आए बड़े नेेेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं महागठबंधन ने मलूक नागर (बसपा) को टिकट दिया है।
कैराना लोकसभा सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां से बीजेपी ने प्रदीप कुमार को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने यहां से हरेंद्र सिंह मलिक और महागठबंधन ने तबस्सुम बेगम (सपा) को चुनावी मैदान में उतारा है।बागपत लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सत्यपाल सिंह को तो महागठबंधन ने जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोक दल) को चुनावी रण में उतारा है। यहां पर सत्यपाल और जयंत में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।