Breaking News

सपा ने गोरखपुर व मुरादाबाद से बदला टिकट,कानपुर से रामकुमार पर लगाया दांव

लखनऊ। यूपी में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने आज कानपुर और गोरखपुर सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। सपा ने गोरखपुर से रामभुआल निषाद को और कानपुर से रामकुमार को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है। दिलचस्प बात यह है कि सपा ने गोरखपुर में अपने वर्तमान सांसद प्रवीण निषाद की बजाय रामभुआल निषाद पर भरोसा जताया है। जबकि मुरादाबाद से नासिर कुरैशी की जगह डॉ0 एस. टी. हसन को मुरादाबाद पार्टी प्रत्याशी बनाया है।

निषाद पार्टी ने महागठबंधन से खुद को अलग किया

मालूम हो कुुुछ दिन पहले गठबंधन का समर्थन कर रही निषाद पार्टी खुद को महागठबंधन से अलग कर चुकी है। निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने कल (शुक्ररवार) अपने कुछ साथियों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राजधानी लखनऊ में मुलाकात की थी। संजय निषाद की सीएम योगी आदित्यानाथ से मुलाकात के राजनीतिक गलियारों में अलग निहतार्थ निकाले जा रहे हैं। भाजपा ने अभी गोरखपुर से कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...