Breaking News

आटे से बने सिंहासन पर बैठ तिलक चढ़वायेंगे प्रभु श्री राम

• रामलला का तिलक चढ़ाने को जनकपुर से पहुंचने लगे तिलकहरू

अयोध्या। प्रभु श्रीराम का शुभ तिलकोत्सव सोमवार को दोपहर दो बजे विधि-विधान से संपन्न होगा। लगभग 300 से अधिक जनकपुरवासी तिलकहरुओं में से कुछ का आगमन शनिवार से ही शुरू हो गया है। तिलकहरुओं को सम्मान और सुविधा पूर्वक ठहराने के लिए कारसेवकपुरम, अभयदाता हनुमान आश्रम, विवेक सृष्टि, माता सरस्वती देवी मंदिर, तीर्थ क्षेत्र भवन में व्यवस्था की गई है।

आटे से बने सिंहासन पर बैठ तिलक चढ़वायेंगे प्रभु श्री राम

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र के ओंकार सिंह ने बताया कि तिलक उत्सव समारोह के लिए रामसेवकपुरम परिसर में तैयार किए गए मंच पर राम के स्वरूप में सज्जित 18 वर्षीय युवक को आटे से बनाए गए चौक/सिंहासन पर विराजित किया जाएगा। जनकपुर के तिलकहरू अपने साथ कांसे के थाल, दो कटोरी, गिलास, चम्मच आदि पांच परम्परागात बर्तनों सहित अन्य बर्तन लाएंगे।

इसके अलावा पीली धोती, गमछा, करधनी (डाड़ा), हल्दी गांठ, चंदन गांठ (मुट्ठा), धान, पीले चावल, दूर्वा (दूब घास), पान, इलायची, सुपारी (पुंगी फल), यज्ञोपवीत (जनेऊ), चांदी के सिक्के आदि परंपरागत वस्तुएं तिलक समारोह के दौरान राम के स्वरूप को भेंट की जाएगी।

श्रीराम का तिलक चढ़ाने के लिए सीता जी के छोटे भाई की भूमिका जानकी मंदिर जनकपुर के छोटे महंत रामरोशन दास जी निभाएंगे। इस पल के साक्षी बनने के लिए जनकपुर मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह अपने आधा दर्जन मंत्रियों के साथ उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनकपुर के मेयर मनोज कुमार शाह नेपाल के अन्य तीन मेयर के साथ मौजूद रहेंगे।

आटे से बने सिंहासन पर बैठ तिलक चढ़वायेंगे प्रभु श्री राम

तिलकहरुओं के स्वागत भोजन में स्वादिष्ट आलू टिक्की, पापड़ी चाट, छोला, चावल, पूड़ी, मिक्स सब्जी, रायता, पापड़, हलवा आदि का इंतजाम किया गया है। वेदज्ञ आचार्यो के मन्त्रोंच्चार के बीच तिलक चढ़ाया जायेगा। साथ ही अयोध्या की महिलाओ की टोली तिलक पर अवध क्षेत्र में गाए जाने वाले परम्परागत लोकगीतो का मांगलगान करेंगी।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

लौह पुरूष सरदार पटेल की जयंती के परिप्रेक्ष्य में अवध विवि में विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में राजभवन के निर्देशक्रम में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई ...