Breaking News

स्किन पर चमक लाने के लिए इस्तेमाल करे ये चीज , फिर देखे असर

स्किन पर चमक लाने के लिए आप देसी उबटन का इस्तेमल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप चेहरे समेत पूरे शरीर को साफ कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि उबटन को लगाने से स्किन पर किसी तरह का साइड-इफेक्ट होने का डर भी नहीं रहता है। साथ ही यह स्किन पर निखार लाने में मददगार होता है। यहां बता रहे हैं बेसन और बादाम से कैसे उबटन बनाया जा सकता है।

कैसे लगाएं

उबटन लगाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी। बस साफ चेहरे पर थोड़ा-थोड़ा उबटन लगाएं और फिर 5-7 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। उबटन से चेहरा साफ करने के लिए आपको ठीक उसी तरह हाथ चलाने हैं जैसे आप स्क्रब करते समय करते हैं। उबटन का इस्तेमाल पूरे शरीर में कर सकते हैं।

कैसे बनाएं

इसे बनाने के लिए बादाम और गुलाब की पत्तियों को अच्छे से पीस लें। अब बेसन, मुल्तानी मिट्टी, बादाम और गुलाब का पाउडर मिलाएं। इस ड्राई पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें और फिर इसमें बादाम का तेल मिलाएं। अब स्मूद पेस्ट बनाने के लिए इसमें गुलाब जल मिलाएं। सभी चीजों को अच्चे से मिक्स करें। उबटन तैयार है।

उबटन बनाने के लिए आपको चाहिए

– बादाम
– बेसन
– मुल्तानी मिट्टी
– गुलाब की पत्तियां
– बादाम का तेल
– गुलाब जल

 

About News Room lko

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...